New Delhi: आयुष मंत्रालय ने आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 (IDY 2025) को लेकर तैयारियों की झलक प्रस्तुत करते हुए इस वर्ष के आयोजन को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की योजना बनाई है। आकाशवाणी के विशेष कार्यक्रम “पोस्ट बॉक्स नंबर 111” में सचिव, आयुष मंत्रालय वैद्य राजेश कोटेचा ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रखी गई है, जो वसुधैव कुटुंबकम की वैश्विक अवधारणा को बल देती है। IDY 2025, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ को चिह्नित करता है और इसी उपलक्ष्य में 10 प्रमुख गतिविधियाँ और पहल योजनाबद्ध की गई हैं, जो योग की समग्र प्रकृति और समाज पर इसके बहुआयामी प्रभाव को रेखांकित करती हैं।