New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र की सत्ता में नौ साल पुरे हुए। ठीक चार साल पहले 30 मई 2019 को ही नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। आज अर्थात मंगलवार 30 मई 2023 को भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने नौ साल पूरे कर लिए हैं। प्रधानमंत्री ने पिछले नौ वर्षों में सरकार के अंतर्गत विकास यात्रा को दर्शाने वाली वेबसाइट का लिंक साझा किया है। श्री मोदी ने सबको वेबसाइट का अवलोकन करने और यह देखने के लिये आमंत्रित किया है कि कैसे लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः
“भारत के विकास के प्रति अटल समर्पण के नौ वर्ष।

हमारी विकास-यात्रा की झलक देखने के लिये मैं सभी को इस nm-4.com/9yrsofseva साइट का अवलोकन करने के लिये आमंत्रित करता हूं। इससे यह रेखांकित करने का अवसर भी मिलता है कि कैसे लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हुये हैं। #9YearsOfSeva”