नई दिल्ली: यात्रीयों को बिना किसी असुविधा के जनरल बोगी का टिकट ऑनलाइन माध्यम से बुक कराने के लिए रेलवे ने UTSONMOBILE Ticketing App की सुविधा दी थी। दिए गए इस सुविधा में यात्रियों को कुछ नियमों का पालन करना जरुरी था। इन नियमों के तहत यात्री यात्रा करनेवाले स्टेशन से एक तय दुरी पर हीं अनारक्षित टिकट बुक करा सकता था। यात्री यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प सुविधा के माध्यम से अपना काफी समय बचा सकते है। अब रेलवे ने इस सुविधा में विस्तार करते हुए अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए दूरी के प्रतिबंध में ढील दी।
गैर-उपनगरीय खण्डों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर अनारक्षित टिकट 20 किमी तक की दूरी से बुक किए जा सकते हैं पहले यह दूरी 5 किमी तक थी
रेल मंत्रालय ने गैर-उपनगरीय खण्डों के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर 20 किमी तक की दूरी से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसी दौरान उपनगरीय इलाकों में इस दूरी को बढ़ाकर 5 किमी कर दिया गया है।
उपनगरीय क्षेत्रों में यह दूरी 2 किमी से बढ़ाकर 5 किमी कर दी गई है
इससे पहले, अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रणाली यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप ने गैर-उपनगरीय खण्डों में यात्रियों को 5 किमी तक टिकट बुक करने की अनुमति दी गई थी। उपनगरीय खंड के लिए, यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए दूरी की सीमा 2 किमी थी।
विवरण के लिए वेबसाइट “https://www.utsonmobile.indianrail.gov.in” पर जाएं।