PIB Delhi: पहला श्रम20 (L20) सम्मेलन 19 से 20 मार्च 2023 के दौरान पंजाब के अमृतसर में आयोजित होगा। L20, G20 के तहत विभिन्न सहभागिता समूहों में से एक है। इसमें G20 देशों के श्रमिक संघों के नेता एवं प्रतिनिधि शामिल हैं जो श्रम संबंधी मुद्दों को हल करने के उद्देश्य से विश्लेषण और नीतिगत सिफारिशें प्रदान करते हैं। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) भारत की G20 की अध्यक्षता के तहत L20 के पहले सम्मेलन के आयोजन से संबद्ध अग्रणी राष्ट्रीय श्रमिक संघ है। इस बैठक के अलावा, L20 सम्मेलन के प्रतिभागियों को अमृतसर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराने के लिए विभिन्न पर्यटन स्थलों पर ले जाया जाएगा।