New Delhi: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून, 2024 से 3 जुलाई, 2024 तक चलेगा। इस सत्र में लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की शपथ/अभिपुष्टि, अध्यक्ष का चुनाव, भारत के राष्ट्रपति का अभिभाषण और उस पर चर्चा होगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री, किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से इन विवरणों की जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून, 2024 को शुरू होगा और 3 जुलाई, 2024 को इसका समापन होगा।
27 जून को लोकसभा और राजयसभा के संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्बोधित करेंगी, साथ ही अगले पांच साल के लिए नई सरकार के काम-काज के रुपरेखा भी पेश करेंगी।
राजयसभा का 264वां सत्र 27 जून से शुरू होगा जो 3 जुलाई को संपन्न होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!