पटना: बिहार में एनडीए गठबंधन टूट चुका है। पल पल बदल रहे घटनाक्रमों के बीच भाजपा और जनता दाल यूनाइटेड की NDA सरकार गिर चुकी है और महागठबंधन सरकार बनाने की तैयारियां चल रही हैं।
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता आरसीपी सिंह का पार्टी से इस्तीफा देना और मुख्यमंत्री नितीश कुमार के खिलाफ मीडिया में बोलना नितीश को ऑफिसीअस लगा। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक 200 विधानसभा सीटों की तैयारी भी जेडीयू को अच्छा नहीं लगा। इस तरह केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू कोटे से बीजेपी द्वारा एक मंत्री की पेशकश भी नितीश को खटक रहा था। ये सारे ऐसे कारन थे जो एनडीए में टूट की वजह बनी।
मुख्यमंत्री नितीश कुमार राज्यपाल से मिलकर नई सरकार की गठन की तैयारी शुरू कर चुके हैं। इस नई सरकार में विपक्ष में बैठी सिंगल लार्जेस्ट पार्टी आरजेडी और उसकी सहयोगी कांग्रेस पार्टी की भूमिका अहम् होनेवाली है।