नई दिल्ली: दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा ने दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी हिना हयाता को 4-2 से हराकर कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
मनिका ITTF ATTU एशिया कप में ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं।
इस जीत को मोनिका ने बड़ी जीत बताते हुए कहा “टॉप खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया, मैं भविष्य में भी मेहनत करती रहूंगी।”
तीसरा स्थान पाने से पहले मोनिका सेमीफाइनल में जापान की चौथी वरीयता प्राप्त मीमा इतो से हार गई थी। गैर वरीयता प्राप्त मनिका एशिया कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।
मनिका के इस जीत पर पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए ट्वीट किया “मैं मनिका बत्रा को एशियन कप में कांस्य जीतकर भारतीय टेबल टेनिस में इतिहास रचने के लिए बधाई देता हूं। उनकी सफलता पूरे भारत में कई एथलीटों को प्रेरित करेगी और टेबल टेनिस को और भी लोकप्रिय बनाएगी। @manikabatra_TT”
