Varanasi: कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को देव दीपावली मनाई जाती है, इसे देवताओं की दीपावली भी कहते हैं। सोमवार को देवों की नगरी काशी में देव दीपावली के अवसर पर पवित्र गंगा घाटों को लोग दिये जलाकर भगवान् का स्वागत कर रहे हैं। कशी विश्वनाथ के 80 से ज्यादा घाटों पर लगभग 25 लाख दीये जलना शुरू हो गए हैं। लोगों द्वारा घाट, कुंड और सरोवरों को दिये से सजा दिया गया है। गंगा घाट को जानेवाले सड़कों पर जगह-जगह रंगोली बनाई गई है। साथ ही, काशीवासी कीर्तन, जाप और कथा का आनंद ले रहे हैं। माना जा रहा है कि 10 लाख से अधिक पर्यटक और श्रद्धालु कशी पहुंचे चुके हैं।

इस कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। PM मोदी ने कामना की है कि यह पवित्र त्‍योहार हर किसी के जीवन में एक नया उत्साह लेकर आये।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:

“श्रद्धा, भक्ति और दैवीय उपासना की भारतीय परंपरा से प्रकाशित पावन पर्व कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली की असीम शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह पावन अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों के जीवन में नई रौनक और स्फूर्ति लेकर आए।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!