नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के सभी सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले गए। प्रदेश के कुल 68 विधानसभा सीटों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम पांच बजे तक करीब 66 फीसदी मतदान हुआ है। प्रदेश के सभी जिलों के सभी मतदान केंद्रों में लोगों ने वोटिंग की। मतदान के दौरान फिलहाल गड़बड़ी की कोई शिकायत नहीं आई है।
दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ कहा जाने वाला लाहौल- स्पीति के ताशिगंग में भी चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र बनाया है। समुद्र तल से 15 हजार फीट से भी अधिक की ऊंचाई पर स्थित है ताशिगंग मतदान केंद्र में लगभग 52 मतदाता हैं। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को किसी भी असुविधा को रोकने के लिए बनाये इस मतदान केंद्र पर लगभग शत प्रतिशत मतदान हुआ।
हिमाचल के मतदाताओं ने अपना मत EVM में डाल चुके हैं। ये EVM अब 8 दिसंबर को खुलेंगे जिसमे हिमाचल के मतदाताओं के निर्णय बंद है। बंद निर्णय से पता चलेगा की परंपरा की पुनरावृत्ति होती है या परंपरा तोड़ी जाती है।