भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान गुरुवार को राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में दो पायलट सवार थे। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए हैं। इनकी पहचान हिमाचल के मंडी जिले के संधोल के विंग कमांडर 39 वर्षीय मोहित राणा और दूसरे जम्मू के फ्लाइट लेफ्टिनेंट 26 वर्षीय अद्वितिय बल के रूप में हुई है। दोनों पायलट इस विमान में सवार थे जिसमे मोहित राणा इस विमान को उड़ा रहे थे।
हादसा बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र में हुआ है। विमान का मलबा इलाके में करीब 1 किलोमीटर दूर तक बिखर गया। हादसे की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं। मोहित के पिता राम प्रकाश राणा सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने राजस्थान के बाड़मेर के भीमड़ा में भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमान के क्रैश होने से दोनों पायलटोें की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।