New Delhi: सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने दिसंबर 2023 (अनंतिम) के लिए ग्रामीण (आर), शहरी (यू) तथा संयुक्त (सी) हेतु आधार वर्ष 2012=100 पर अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और तदनुरूपी उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) जारी किया है। अखिल भारतीय एवं सभी राज्यों/केंद्र-शासित प्रदेशों दोनों के लिए उप-समूहों तथा समूहों के लिए सीपीआई भी जारी किए जा रहे हैं।

एनएसओ, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के फील्ड ऑपरेशंस डिवीजन के फील्ड कर्मचारियों द्वारा साप्ताहिक रोस्टर के आधार पर व्यक्तिगत दौरों के माध्यम से सभी राज्यों/केन्द्र-शासित प्रदेशों को शामिल करते हुए 1114 चयनित शहरी बाजारों और 1181 चयनित गांवों से कीमतों संबंधी डेटा एकत्र किया जाता है। दिसंबर, 2023 के दौरान, एनएसओ ने 99.9 प्रतिशत गांवों तथा 98.6 प्रतिशत शहरी बाजारों से कीमतें एकत्र कीं जबकि यहां बाजार-वार कीमतें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 90.0 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्रों के लिए 93.7 प्रतिशत थीं।

सीपीआई (सामान्य) और सीएफपीआई पर आधारित अखिल भारतीय वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति दर (%): दिसंबर 2022 की तुलना में दिसंबर 2023

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!