आज लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बढ़ती बेरोजगारी और मंहगाई के लिए केंद्र के मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि बेरोजगारी और महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई’ हैं। रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली हुई। इस रैली में पार्टी के दिग्गज नेता शरीक हुए। रैली को सफल बनाने के लिए देश भर से कांग्रेसी कार्यकर्त्ता मैदान में इकठ्ठा हुए। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष तथा वर्तमान सांसद राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार केवल दो उद्योपतियों से चल रहा है। बीते 8 सालों में इनको छोड़ किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ। एयरपोर्ट, मोबाइल यहाँ तक कि आयल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है।

कांग्रेस पार्टी की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली शुरू होने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया-”राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त, आज लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं।

विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता: राहुल

रैली में राहुल ने कहा कि हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा। विपक्ष को संसद में बोलने नहीं दिया जाता है। आज देश दो हिस्सों में बट गया है। मोदी की विचारधारा देश बाटने की है। यहां गरीबों को सपने देखने का हक नही। हमारी सरकार के समय आर्थिक प्रगति हुई।

भाजपा आने के बाद देश में नफरत बढ़ी: राहुल
हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि देश की हालत किसी से छिपी नहीं है। देश में क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा है, यह सबको पता है। जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से देश में भ्रष्टाचार, नफरत, वैमनस्यता और इसके कारन उपजे गुस्सा लोगों में बढ़ता जा रहा है।

भाजपा के दो और भाई ED और CBI: जयराम
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पत्रकारों से कहा कि आज जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है। हमने पांच अगस्त को जोरदार प्रदर्शन भी किया था। हम इस रैली से कांग्रेस असंवेदनशील हो चुकी मोदी सरकार को मैसेज भेजना चाहते हैं कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, इसका समाधान निकाला जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी और महंगाई मोदी सरकार के दो भाई हैं। उसके दो और भाई ईडी और सीबीआई हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!