New Delhi: मिसाइल कम एम्युनिशन (एमसीए) बार्ज, यार्ड 75 (एलएसएएम 7) नौका का रियर एडमिरल संदीप मेहता, एसीडब्ल्यूपीएंडए द्वारा 24 फरवरी 2023 को विशाखापत्तनम के मेसर्स सेकॉन की लॉन्‍च साइट गुटेनदेवी में जलावतरण किया गया। स्वदेशी निर्माताओं से प्राप्त सभी प्रमुख एवं सहायक उपकरणों/प्रणालियों के साथ सुसज्जित यह छोटा युद्धपोत रक्षा मंत्रालय की “मेक इन इंडिया” पहल का गौरवशाली ध्वजवाहक है।

08 x एमसीए बार्ज छोटे युद्धपोत के निर्माण के लिए भारत सरकार की “आत्मनिर्भर भारत” पहल के अनुरूप विशाखापत्तनम के एक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मैसर्स सेकॉन के साथ अनुबंध किया गया था। इस छोटी नौसैन्य नौका को 30 साल की सेवा अवधि के साथ तैयार किया जा रहा है। एमसीए नौका की उपलब्धता, जेट्टी के साथ-साथ और बाहरी बंदरगाहों पर भारतीय नौसेना के पोतों के लिए परिवहन, युद्धपोत पर चढ़ने एवं उतारने की सुविधा प्रदान करके भारतीय नौसेना की परिचालन प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!