New Delhi: भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई), जो राष्ट्रीय जलमार्गों के लिए पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) की नोडल एजेंसी है, ने सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) सहित दिल्ली सरकार की कई एजेंसियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य सोनिया विहार और जगतपुर के बीच यमुना नदी (राष्ट्रीय जलमार्ग 110) के चार किलोमीटर जलमार्ग पर क्रूज पर्यटन को विकसित करना और बढ़ावा देना है।

समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह असिता पार्क में आयोजित किया गया, इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता; केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री (एमओपीएसडब्ल्यू) सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री (एमओपीएसडब्ल्यू) शांतनु ठाकुर; एमओपीएसडब्ल्यू सचिव टी के रामचंद्रन और आईडब्ल्यूएआई के अध्यक्ष विजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!