नई दिल्ली: भारतीय रेल से यात्रा करने वालों के लिए गुड न्यूज़ है। इस डिजिटल युग मे अधिकतर लोग रेलवे टिकट काउंटर पर लंबी कतार से बचने के लिए और टिकट एजेंट से मनमाना शुल्क वसुलने के कारण खुद हीं IRCTC के वेबसाइट या एप से टिकट बुक कराने को प्राथमिकता देने लगे हैं। ऐसे यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे के IRCTC वेब/एप ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सीमा बढ़ा दी है।
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसी यूजर आईडी से जो आधार से लिंक नहीं है, एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 12 टिकट करने का तथा आधार से लिंक यूजर आईडी द्वारा एक महीने में अधिकतम 12 टिकटों की सीमा बढ़ाकर 24 टिकट करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बुक किए जाने वाले टिकट के एक यात्री का आधार के माध्यम से सत्यापन होना अपेक्षित है।
वर्तमान में, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/ऐप पर ऐसी यूजर आईडी से जो आधार से लिंक नहीं है एक महीने में अधिकतम 6 टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं जबकि आधार से लिंक आईडी द्वारा आईआरसीटीसी की वेबसाइट/ऐप पर एक महीने में एक यूजर आईडी द्वारा अधिकतम ऑनलाइन 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं। बुक किए जाने वाले टिकट में एक यात्री का आधार के माध्यम से सत्यापन होना अपेक्षित है।