New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनके लिए सोमवार का दिन बेहद खास होने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पिछले दो दिनों से I. N. D. I. A गठबंधन के सदस्य दलों ने राहुल की संसद सदस्यता बहाली को लेकर सबकी निगाहें लोकसभा सचिवालय पर बनी हुई हैं। हालांकि लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल कर दी है।
सबकी नज़र आज की होनेवाले सत्र पर रहेगी। कई महीनो तक संसद की सदस्यता से बर्खास्त होने के बाद राहुल सदन से बहार रहे। अब उनकी सदस्यता बहाली के बाद मानसून सत्र में शामिल होने को लेकर I. N. D. I. A गठबंधन के घटक दलों में उत्साह देखा जा रहा है।
गौरतलब है की कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। इस रोक के बाद कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘यह नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत है.’