भारत के ‘UPI’ और सिंगापुर के ‘PayNow’ के बीच ‘क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी’ शुरू की जाएगी

New Delhi: भारत और सिंगापुर के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और ली सीन लूंग 21 फरवरी, 2023 को प्रात: 11 बजे (IST) भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) और सिंगापुर के ‘पे नॉउ’ के बीच क्रॉस-बॉर्डर कनेक्टिविटी लॉन्च होने के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गवाह बनेंगे। यह लॉन्‍च भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास और मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ़ सिंगापुर (MAS) के प्रबंध निदेशक रवि मेनन द्वारा किया जाएगा।

इससे सिंगापुर में भारतीय प्रवासियों को सिंगापुर से भारत में और भारत से सिंगापुर में पैसे के हस्तांतरण में सहायता मिलेगी

भारत फिनटेक नवाचार के लिए एक सबसे तेजी से बढ़ते इकोसिस्टम के रूप में उभरा है। भारत के इस पहल ने देश को सबसे श्रेष्‍ठ डिजिटल भुगतान के बुनियादी ढांचे के वैश्वीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री का मुख्‍य रूप से इस बात को सुनिश्चित करने पर जोर रहा है कि UPI के लाभ केवल भारत तक ही सीमित न रहें, बल्कि अन्य देश भी इससे लाभान्वित हों। इन दो भुगतान प्रणालियों के जुड़ाव से दोनों देशों के निवासी सीमा पार धन प्रेषण के तेज और लागत प्रभावी हस्तांतरण में सक्षम होंगे। इससे सिंगापुर में भारतीय प्रवासियों, विशेष रूप से प्रवासी कामगारों और छात्रों को सिंगापुर से भारत में और भारत से सिंगापुर में तुरंत और कम लागत पर पैसे का हस्तांतरण करने में भी मदद मिलेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!