New Delhi: कर्नाटक चुनाव खत्म होते ही अब आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है। भाजपा का पूरा ध्यान राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पर है। कुछ महीनो बाद हीं इन राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव की तैयारी की सुगबुगाहट शुरू हो गयी है। गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया है। इस फेरबदल को राजनितिक विश्लेषक आनेवाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं।
प्रधानमंत्री के परामर्श पर राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद में मंत्रियों के बीच मंत्रालयों के पुनः आवंटन का निर्देश दिया हैः
(i) राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल को अपने मौजूदा मंत्रालय के अलावा श्री किरेन रिजिजू के स्थान पर विधि और न्याय मंत्रालय के राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार सौंपा जा रहा है।
(ii) किरेन रिजिजू को पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय,
वहीं प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार, राष्ट्रपति ने राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल को कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के स्थान पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त करने का निर्देश दिया है।