Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरू हुआ सरकार विरोधी प्रदर्शन अब हिंसक चुका है। सोमवार को बांग्लादेश में तख्तापलट हो गया। प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर चली गई हैं। बताया जाता है कि देश में अनियंत्रित भीड़ द्वारा हिंसक रूप लेते हीं शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हवाई मार्ग से बांग्लादेश के बाहर निकल गयी। । इस घटनाक्रम के बीच सैन्य प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में अंतरिम सरकार के गठन की बात कही है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन कई दिनों से जारी है। देश में कर्फ्यू लगा हुआ है। बताया जाता है कि सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शन में अब तक कम से कम 300 लोगों की मौत हो चुकी है।