Kolkata: सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के एमजी कर अस्पताल के सेमिनार हॉल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद मर्डर केस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए इस मामले पर आज मंगलवार को सुनवाई शुरू कर दिया। फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। CBI द्वारा रेप के बाद मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय का पहले ही साइकोलॉजिकल टेस्ट किया गया था, अब उसका पॉलीग्राफ टेस्ट भी किया जाएगा।

वहीं संदेह के घेरे में आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ कोलकाता पुलिस ने भी एफआइआर दर्ज की है। इस घटना के कारण पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सीबीआइ के रडार पर था। सीबीआई पिछले चार दिनों से संदीप घोष से पूछताछ कर रही थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!