नई दिल्ली: भारत सरकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस / नेशनल यूनिटी डे मनाएगी।

इस समारोह में वाइस रीगल लॉज से सटे गांधी मूर्ति के पास राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ का कार्यक्रम और केन्द्रीय शिक्षा मंत्री का संबोधन भी होगा। सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से जुड़ी कुछ विशेष सामग्रियां जवाहर पार्क, वाइस रीगल लॉज में इस धरती के सबसे महान सपूतों में से एक को याद करने और उनके जीवन से सीखने के उद्देश्य से प्रदर्शित की जायेंगी।

केन्द्रीय शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय से यूनिटी रन का नेतृत्व करेंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह भी इस यूनिटी रन में कुलसचिव, प्रधानाचार्यों, शिक्षकों, वरिष्ठ अधिकारियों, प्रशासनिक कर्मचारियों और सीबीएसई स्कूलों, केंद्रीय विद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ भाग लेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!